
दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘फुल बॉडी स्कैनर‘ का परीक्षण मई में, इससे यात्रियों का प्रतीक्षा समय कम हो जायेगा
RNE Network.
दिल्ली हवाई अड्डे से देश विदेश में लगभग सभी जगहों पर विमान उड़ान भरते हैं। इस कारण यहां हवाई यात्रियों की संख्या भी बहुत अधिक रहती है। जिससे यात्रियों को प्रतीक्षा में बहुत अधिक समय लगता है, वे परेशान होते हैं।अब सरकार ने हवाई यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मई में ‘ फूल बॉडी स्कैनर ‘ का परीक्षण शुरू होगा। टर्मिनल 1 व टर्मिनल 3 पर दो – दो स्कैनर लगाए गए हैं। इनसे हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षा समय कम होने की उम्मीद है।