Movie prime

कोलायत पुलिस ने दो दुल्हनों सहित चार को किया गिरफ्तार

 
RNE, BIKANER . जिला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो फर्जी शादी कर ब्लैकमेल कर नगदी बटोरता था । पुलिस ने दो दुल्हनों और उनके साथ शामिल दो दलाल को अरेस्ट किया है । पकड़े गए तीन आरोपी पंजाब के है। जबकि एक आरोपी अनूपगढ का निवासी है। कोलायत पुलिस ने दो दुल्हनों सहित चार को किया गिरफ्तार ये हैं पूरा मामला कोलायत पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च को गड़ियाला निवासी सुन्दरगिरी पुत्र बच्चनगिरी स्वामी ने मामला दर्ज करवाया था कि वह खुद और उसका भाई पाबुगिरी अविवाहित है। मखन सिंह ने अपनी पुत्रियों सीता, गीता की शादी प्रार्थी व उसके भाई के साथ सहमति से 3 लाख़ रुपए लेकर की थी। उसके बाद 25 मार्च को मखन सिंह व चेतनराम उसके घर आये वह कहा कि सीता, गीता को हमारे साथ नही भेजा तो हम तुम्हारे विरूद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देगे। कोलायत पुलिस ने दो दुल्हनों सहित चार को किया गिरफ्तार तब प्रार्थी ने मक्खन सिंह से दिये गये तीन लाख रूपये की मांग की तो उन्होने देने से स्पष्ट इन्कार कर दिया। पुलिस ने त्वरित अनुसंधान करते हुए नकली दुल्हन बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दापाश कर चार जनों को अरेस्ट किया है। कोलायत पुलिस ने दो दुल्हनों सहित चार को किया गिरफ्तार इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने कुलविन्द्र कौर उर्फ सीता उर्फ किंदू पत्नी मन्दरसिंह जाति मजबी सिख निवासी चौहान नगर पुलिस थाना सीटी डबवाली पंजाब, हरप्रीत कोर उर्फ दीपु उर्फ गीता पत्नी दीपसिह जाति मजबी सिख निवासी सिरसा हाल दाने आला चौक मलोट पंजाब, मखन सिंह पुत्र काशीराम स्वामी निवासी सुरेशिया हनुमानगढ चेतनराम पुत्र शंकर लाल मेघवाल निवासी 13 MDA नई मंडी घड़साना अनूपगढ को गिरफतार कर न्यायालय मे पेश किया । कोर्ट के आदेशानुसार सभी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया है। कोलायत पुलिस ने दो दुल्हनों सहित चार को किया गिरफ्तार