Skip to main content

भजन संध्या से भाव-विभोर हुआ श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर का प्रांगण

आरएनई, बीकानेर। 

परम पूज्य स्वामी ब्रह्मलीन संवित् सोमगिरिजी महाराज के तृतीय निर्वाण वर्ष की पावन स्मृति तथा गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर परम पूज्य गुरुदेव स्वामी् संवित् सोमगिरि जी महाराज के समाधि स्थल पर सामूहिक हनुमान चालीसा, हनुमत हवन तथा गंगा स्तुति का पाठ तथा मंदिर प्रांगण में  भजन संध्या का आयोजन हुआ।

प्रातः 10ः15 बजे मंदिर अधिष्ठाता पूज्य स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज, गोरखपुर से नरसिंहदास जी महाराज, हरिद्वार से सदाशिवानंद जी महाराज, हरियाणा से राममूर्ति जी महाराज के सान्निध्य में सामूहिक हनुमान चालीसा, हनुमत हवन तथा गंगा स्तुति का पाठ हुआ जिसमें विवेक मित्तल, रमेश जोशी, हरिओम् पूंज, कन्हैयालाल पंवार एवं पाठक परिवार का सहयोग रहा।

सायं 5ः00 बजे से मंदिर प्रांगण में पूज्यश्री स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित भजन संध्या में ओमप्रकाश घारु, मक्खन घारु, पण्डित बनवारी लाल शर्मा, भजन प्रवाहक सुनंदन आढ़ा, सावित्री कौशिक, भावना शर्मा, कविता शर्मा, बनसा महाराज, चैनदान चारण, बजरंग प्रजापत, गोविंद सोनी, शिवबाड़ी भक्त मण्डली, श्रीतुलसी कुटीर भक्त मण्डली आदि से जुड़े भक्तों ने मंदिर प्रांगाण को भजनों से अपनी दिव्य तथा अनुपम प्रस्तुतियों से भजन संध्या का उपसंहार किया।

मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार आज के इस कार्यक्रम में राजकुमार कौशिक, हरीशचंद्र शर्मा, बजरंगलाल शर्मा, रमेश जोशी, रमेश शर्मा, विजय सिंह राठौड़, रामदयाल राजपुरोहित, नंदकिशोर भाटी, रमेश शर्मा, राजीव मित्तल, मुकेश जोशी, अर्जुननाथ सिद्ध, योगेश शर्मा, नंदू सिंह शेखावत, मोहित अग्रवाल, भगवान सुथार, आदि का सहयोग रहा।

दिनांक 18 मई, शनिवार, वैशाख शुक्ल दशमी को पूज्यश्री स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में श्रीलालेश्वर महोदव मंदिर का 145वाँ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें प्रातः 8ः00 से 10ः00 बजे श्रीलालेश्वर महादेव मण्डल द्वारा अभिषेक तथा 10ः00 से 12ः00 बजे पूज्य स्वामी जी महाराज का आशीर्वचन तथा आम सभा होगी।