Skip to main content

Gang rape in Jaipur : 35 वर्षीय महिला को पार्षद के टिकट के बहाने होटल में बुलाया, आरोप – खाने में नशा मिला गैंगरेप किया 

RNE Jaipur. 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक महिला से पार्षद का टिकट दिलाने के बहाने गैंगरेप करने का दर्दनाक मामला सामने आया है। महिला ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोपियों के नाम बबलू, वसीम, मुन्ना बताए गए हैं।

ये है महिला का आरोप :

जयपुर की रहने वाली 35 साल की पीड़िता ने खुद को लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े होना बताया है। एफआईआर में आरोप लगाया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात बबलू नाम के व्यक्ति से हुई थी। बातचीत के दौरान उसने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से अच्छी पहचान होना बताया।

घटना 09 अप्रैल की है। बबलू ने पार्षद पद की टिकट की बात करवाने के बहाने स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। शाम को होटल में मिलने पहुंचने पर आरोपी बबलू के साथ उसके दो परिचित वसीम और मुन्ना भी मौजूद थे। पीडिता का आरोप है कि कांग्रेस के एक विधायक से बात करवाई।

दूसरी तरफ से बोलने वाले ने खुद को विधायक बताया और कहा राहुल गांधी के कार्यक्रम में हूँ, फिर बात करता हूँ। दुबारा फोन आने के इंतजार के बहाने बिठाए रखा। इसी दौरान खाना खिलाया जिसमें नशा मिलाकर गैंगरेप किया।