Skip to main content

Mahakumbh 2025: एक सप्ताह में फिर से बस जायेगी ‘ गीता नगरी ‘, आग के कारण 170 कॉटेज जल गए थे

RNE Network

महाकुंभ में हुई गैस सिलेंडर से आग की दुर्घटना के कारण गीता प्रेस की गीता नगरी जलकर खाक हो गई थी। हालांकि उस आग में एक करोड़ से अधिक के धार्मिक ग्रंथ सुरक्षित बच गये थे। अब उस खाक हुई गीता नगरी को फिर से बसाया जायेगा।

सेक्टर 19 में गीता प्रेस के जिस कैम्प में रविवार को आग के कारण 170 कॉटेज खाक हो गए थे, वहां फिर से गीता नगरी बसाई जाएगी। गीताप्रेस के ट्रस्टी कृष्णकुमार खेमका ने कहा कि सारी प्लानिंग हो गई है। वर्क आर्डर दे दिया गया है। कारीगरों को भी बुलवा लिया गया है। 5 से 7 दिन में यह कैम्प फिर से बन जायेंगे। जैसे पहले कॉटेज कैम्प बने थे, ठीक वैसे ही बनाएंगे। इस बार संख्या आधी रखेंगे।