Skip to main content

भाजपा-कांग्रेस मुश्किल में, 16 से शुरू करेंगे प्रचार

RNE, NETWORK. 

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय पार्टी बनाकर अलग राजनीति करने वाले दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने यूटर्न ले लिया है। उन्होंने अब राज्य के चुनाव में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 16 से 18 सितम्बर के मध्य वे कई चुनावी सभाएं व रैलियां करेंगे। इससे राज्य के चुनाव में गर्माहट आ गई है।

चुनाव शुरू हुआ तब अपनी पार्टी के उम्मीदवार घोषित करने के बाद उन्होंने कहा कि वे चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। स्वास्थ्य को इसका कारण बताया। उनके इस बयान के बाद उनकी पार्टी के 4 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान 18 सितम्बर को होना है।

कल आजाद ने यूटर्न लेते हुए अपना चुनाव प्रचार का कार्यक्रम जारी कर दिया। जम्मू कश्मीर में आजाद का बड़ा प्रभाव है। एक समय वो गांधी परिवार के बहुत निकट थे। फिर पार्टी छोड़ क्षेत्रीय दल बना लिया। उनके चुनाव प्रचार में उतरने की घोषणा से भाजपा व कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है। उनके वोट बैंक पर ही आजाद का हमला होगा।