Skip to main content

राजस्थान सरकार ने दूसरे राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग की सिफ़ारिशें लागू की

RNE STATE BUREAU .

राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग की सिफारिशों और उच्चतम न्यायालय द्वारा अखिल भारतीय न्यायाधीश संघ बनाम भारत संघ के मामले में पारित निर्णय दिनांक 04.01.2024 के अनुरूप सेवारत एवं सेवानिवृत न्यायिक अधिकारियों एवं पारिवारिक पेंशनर्स को विभिन्न भत्तों व सेवा शर्ते स्वीकार की गई।

जिनमें गृह निर्माण अग्रिम भत्ता, संतान शिक्षा भत्ता, उच्चतर अर्हता भत्ता, जटिल स्थान भत्ता, गृह अर्दली/घरेलू सहायता भत्ता, फिक्स्ड चिकित्सा भत्ता, प्रशासनिक कार्य के लिए विशेष वेतन, फर्नीचर एवं एयर कंडीशनर भत्ता, सत्कार भत्ता, स्थानांतरण अनुदान आदि अन्य भत्ते शामिल हैं। उक्त अधिकांश भत्ते 01 जनवरी, 2016 से दिये जायेंगे। अभी तक 13 राज्यों द्वारा उक्त आयोग की सिफारिशों को लागू किया जा चुका है।