एमएस कॉलेज की अनूठी पहल : छात्राओं को रोजगार व कौशल विकास हेतु तीन माह निशुल्क कोर्स कराया जायेगा
आरएनई ,बीकानेर।
राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाऊन तथा स्टार्क फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मे छात्राओं के रोजगार व कौशल विकास हेतु महाविद्यालय में निःशुल्क तीन माह का सिलाई एवं फैशन डिजाइनिंग तथा कम्प्युटर आपरेटर का कोर्स का शुभारंभ 6 फरवरी से होगा। एमएस काॅलेज सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य नंदिता सिंघवी ने बताया कि काॅलेज शिक्षा पूरी करने जा रही जरूरतमंद बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये महाविद्यालय परिसर में वर्तमान मे तीन तीन माह के दो रोजगार परक कोर्स शुरू करने जा रही है।
रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के रोट्रेट गिरिराज जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन कोर्सस का शुभारंभ 6 फरवरी को काॅलेज के सभागार में नगर विधायक जेठानंद व्यास, मेयर सुशीला कंवर तथा भामाशाह रोटेरियन राजेश चूरा क्लब अध्यक्ष ऋषि आचार्य, सह प्रांतपाल गुलाब सोनी तथा प्राचार्य नंदिता सिंघवी के द्वारा किया जायेगा।
प्रेस वार्ता के दौरान रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष ऋषि आचार्य, सह प्रांतपाल गुलाब सोनी, आगामी अध्यक्ष गिरिराज जोशी, क्लब सचिव राजेश पारीक, स्टार्क फाउण्डेशन के जिला समन्वयक तथा प्राशिक्षक गौतम तथा भावना खत्री ने प्रेस को आयोजन के दौरान विस्तृत जानकारी साझा की। स्कील डवलपमेंट प्रभारी डाॅ शशि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कोर्स को करने के लिये महाविद्यालय की 1097 छात्राओं ने पंजीयन करवाया है। जिनको स्क्रूटनिंग के बाद सौ जनों का चयन पहले तीन माह के शिविर के लिये किया गया है।जिन्हे प्रतिदिन दो घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। वंचित छात्राओं के साथ अन्य इच्छुक छात्राओं को आगामी कोर्सेज मे प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी।
मीडिया प्रभारी डाॅ सुनीता विश्नोई ने बताया कि तीन महीने चलने वाले इस कोर्स के दौरान प्रशिक्षुओं के द्वारा तैयार किये गये कपड़ो की एक प्रदर्शनी तथा फैशन शो का आयोजन भी किया जायेगा। कोर्स समाप्ति होने पर सिलाई व फैशन डिजाइनिंग कोर्स पूर्ण करने वाली सभी 50 प्रशिक्षुओं को रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की ओर से एक एक सिलाई मशीन निःशुल्क दी जायेगी। जिससे वे स्वरोजगार शुरू कर सके तथा कंप्युटर कोर्स पुर्ण करने वाली प्रशिक्षुओं को स्थानीय संस्थाओं मे प्लेसमेंट दिलवाने मे सहयोग किया जायेगा। जीपीएम विभागाध्यक्ष डॉक्टर धनवंती विश्नोई ने बताया कि प्रशिक्षण अवधि पूरी करने के बाद प्रशिक्षित छात्राओं के हुनर का प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही रोजगार मेला लगाकर उनके द्वारा तैयार उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।