Skip to main content

राहुल के खिलाफ अब कर्नाटक में एफआईआर दर्ज

RNE, NETWORK . 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान को लेकर कल भाजपा ने कर्नाटक में एफआईआर करवाई। यह शिकायत बेंगलुरु के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में की गई है। इससे पहले राहुल के खिलाफ 3 एफआईआर छत्तीसगढ़ में दर्ज कराई गई थी।

भाजपा का कहना है कि कांग्रेस नेता एससी, एसटी, ओबीसी और सिख समुदाय को बांटने वाली पॉलिटिक्स कर रहे हैं। ऐसे में उनकी विभाजनकारी नीति की जांच होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में भी राहुल के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।

हालांकि राहुल गांधी का कहना है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है। राहुल ने शनिवार को फिर अपने बयान को सही बताया। उन्होंने भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।