बीकानेर जिला परिषद के XEN अभियंता धीरसिंह गोदारा अब SE बने
RNE Bikaner.
जिला परिषद में ग्रामीण विकास मनरेगा विभाग की कमान संभाल रहे अधिशासी अभियंता धीरसिंह गोदारा को राज्य सरकार ने अधीक्षण अभियंता पद पर पदोन्नति दी है। प्रदेश स्तर पर अधिशासी अभियंताओं को दिए गए प्रमोशन में धीरसिंह गोदारा का नाम शामिल रहा।
बधाई देने वालों का तांता :
पदोन्नत हुए धीरसिंह गोदारा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सभी अधिकारियों,कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों आदि ने उनको नई जिम्मेदारी पर खुशी जताते हुए बधाई दी है। इस मौके पर धीरसिंह गोदारा ने कहा कि जिले से मिली सौगात उनके जेहन में जीवनभर गूंजती रहेगी।
कोविड में मानवीय सेवा को याद कर रहे लोग :
मूलरूप से हरिपुरा तारानगर के रहनेवाले अधिशासी अभियंता धीरसिंह गोदारा ने अपने कार्यकाल के दौरान वैश्विक आपदा कोरोना कॉल के दौरान गरीब, बेसहारा, जरूरमंद के लिए लंच पैकेट खुद अपनी मौजूदगी में तैयार करवाकर गाङी में भरकर लोगों तक पहुंचाने का काम किया।
इस दौरान जिला परिषद के माध्यम से मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास के कार्यों में किसी प्रकार की समस्याएं ना आएं इसको लेकर ग्राम पंचायत प्रकोष्ठों की स्वंय लगातार निगरानी करते हैं। ग्राम विकास की हर छोटी-बङी समस्याओं को उन्होंने गंभीरता से लेकर हर संभव समाधान किया।