सोने और चांदी के भावों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आम आदमी के लिए खरीदना हुआ मुश्किल
** सोना 839 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ा
** चांदी के भाव कल भी 6071 रुपये प्रति किलो बढ़ी
** इस साल सोने में अब तक 10 हजार से ज्यादा की तेजी
आरएनई, बीकानेर
सोने और चांदी के भावों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है और अब ये दोनों चीजें आम आदमी के लिए खरीदना पूरी तरह दुर्भर हो गया है। पहले शादी के अवसर पर इनकी खरीद की जाती थी मगर अब तो आम आदमी इनको खरीदने की सोचने की स्थिति में भी नहीं रहा है।
सोना और चांदी 21 मई को आल टाइम हाई पर रहे। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ( आईबीजेए ) की वेबसाइट के अनुसार, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 839 रुपये महंगा होकर 74222 रुपये का हो गया। वहीं कारोबार बंद होने पर सोना 831 रुपये महंगा होकर 74214 रुपये का हुआ।
चांदी भी 21 मई को आल टाइम हाई पर पहुंच गई। चांदी 6071 रुपये महंगी होकर 92444 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। कारोबार बंद होने पर चांदी 6500 रुपये महंगी होकर 92873 रुपये की हो गई। सोमवार 20 मई को चांदी 86373 रुपये पर थी।
सोने के दाम इस साल खूब बढ़े
आईबीजेए के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 10870 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63352 रुपये पर था जो अब 74222 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 1 जनवरी को 73395 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 92444 रुपये पर पहुंच गये हैं।