Skip to main content

अरुण जेटली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट करवाएगा एमबीए

  •  इच्छुक अधिकारी 3 जून तक कर सकते है आवेदन

आरएनई, स्टेट ब्यूरो।

अरुण जेटली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट नई दिल्ली ने फाइनेंस में 2 वर्षीय एमबीए के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस कोर्स के लिए राजस्थान लेखा सेवा अधिकारी पात्र होंगे।

इस कोर्स के माध्यम से अधिकारी अपने वित्तीय कौशल को विकसित कर सकेंगे। अभ्यर्थी अपना आवेदन 30 मई तक संयुक्त शासन वित्त, सचिवालय जयपुर को प्रस्तुत कर सकते है।

ये रहेगा चयन का मापदंड :

  • इच्छुक प्रतिभागी के पास भारत सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा
  • मान्यता प्राप्त या किसी विदेशी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है।
  • सामान्य / ओबीसी वर्ग के प्रतिभागियों के ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 % वहीं एससी/एस टी वर्ग के लिये 45% होना आवश्यक है।
  • अभ्यर्थी की आयु आवेदन की अंतिम तिथि तक 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी को मिडिल या सीनियर वर्ग में कार्यालय में कार्य करने का 3 वर्ष का अनुभव।
  • अभ्यर्थी का पिछले 5 वर्ष का प्रतिवेदन मूल्यांकन उत्कृष्ट या बहुत अच्छा होना आवश्यक है।
  • अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा।
  • पाठ्यक्रम की शुरुआत 1 जुलाई 2024 से होगी जो कि पूर्णतया आवासीय होगा।
  • आवेदन पत्र के प्रारूप तथा अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी www.ajnifm.ac.in पर विजिट कर सकते है।