Skip to main content

ओम आचार्य की अंतिम यात्रा में सैकड़ों उमड़े, भाजपा का झंडा ओढ विदा हुआ पार्टी का सेनानी

  • मनोज आचार्य
विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, हनुमानसिंह चावड़ा, मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य, दिनेश महात्मा आदि ने भाजपा के इस योद्धा को अंतिम विदाई से पहले पार्टी का झंडा ओढ़ाया।

‘मुंबई अधिवेशन में भाजपा का गठन हुआ। उस अधिवेशन में बीकानेर से ओमजी के साथ मेरे सहित कुछ गिने-चुने साथी। थे। नई पार्टी बनी थी। तय कर लिया, हर घर भाजपा का झंडा पहुंचाना है। वो झंडा घर-घर पहुंचा दिया और आज खुद उसी झंडे में लिपटकर दुनिया से विदा हो गए, हमें अनाथ कर गए हैं..‘ कहते-कहते एक बार फिर सुबक पड़े हनुमान चांडक।

जयपुर में गिरधारीलाल भार्गव से बेतकल्लुफी से बतियाते ओम आचार्य के साथ इस चित्र में बनवारीलाल शर्मा, बीकानेर के पूर्व विधायक स्व.नंदू महाराज, हनुमान चांडक, श्रीलाल जोशी आदि नजर आ रहे हैं।

‘मेरे जीवन के हर हिस्से में उनके ही किस्से हैं। क्या-क्या बताऊं! कहते-कहते भाजपा नेता बनवारी शर्मा का गला रूंध गया। संपत पारीक को लगता है जैसे परिवार का मुखिया चला गया। अस्वस्थ होने के कारण घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे लगभग 70 के श्रीभगवान अग्रवाल को अब तक विश्वास नहीं रहा कि उन्हें हमेशा बच्चा मानकर संभालने वाले घर के ‘बड़े’ नहीं रहे।

सुबह से रात तक, सुख से दुख तक, घर से समाज तक और योजना से लेकर क्रियान्विति तक हर कदम साथ रहने वाले ‘काका’ ब्रह्दत्त आचार्य को लग रहा है कि उनका एक हिस्सा टूटकर अलग हो गया। कौन आवाज देगा, कौन इंतजार करेगा! यह कुछ लोगों की नहीं वरन उन सैकड़ों लोगों की पीड़ा थी जो भाजपा नेता ओम आचार्य की अंतिम यात्रा में शामिल रहे।

जब धर्मेंद्र सांसद तब ओम आचार्य बीकानेर में लोकसभा चुनाव प्रभारी थे, उसी वक्त की यह तस्वीर।

दरअसल ओम आचार्य को जब अपनी किशोरावस्था में संगठन की सीख मिली तो इसके साथ एक मंत्र दिया गया ‘चूल्हे तक संपर्क’। यह मंत्र उनकी कार्यशैली का हिस्सा बन गया और जो उनसे जुड़ा उससे जीवनभर का रिश्ता बन गया। अपने साथियों के पारिवारिक ताने-बाने से लेकर घर के अर्थ-प्रबंधन तक का वे ख्याल रखते। केवल चिंता नहीं करते वरन ठोस समाधान करते, सुझाते। इनमें वे महेन्द्र आचार्य ‘चोंचिया महाराज’ भी शामिल है जिनके लिये वे ‘काका’ के साथ जीवनप्रबंधन सिखाने वाले ‘गुरूजी’ हो गये।

जब ओमजी बोलते, सभी ध्यान से सुनते : मंच पर मौजूद है पूर्व मंत्री स्व.ललितकिशोर चतुर्वेदी, ओमजी के सखास्वरूप साथी द्वारकाप्रसाद तिवड़ी, स्व.सम्राट रंगा आदि।

बीती रात उनके निधन की खबर सुनने के बाद से ही सैकड़ों लोग उनके निवास पर पहुंच गए। पूरी रात, हर जुबान पर उनकी ही बात थी वहीं शवयात्रा में शामिल हर शख्स के पास ओमजी के साथ जुड़ी कोई न कोई याद जरूर थी।

इनमें विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी रहे पूर्व मंत्री बी.डी.कल्ला हो या हाल ही चुनाव में कल्ला को हरा भाजपा विधायक बनने वाले जेठानंद व्यास। भवानीशंकर आचार्य यानी अच्चा महाराज तो राजनीति की पगडंडी पर साथ कदम रखने वाले थे ऐसे में यादों का खजाना लिये ही थे, युवा मंडल अध्यक्ष कमलकिशोर आचार्य के लिए भी यह दिन अपने मार्गदर्शक को खो देने जैसा था। तीसरी बार के पार्षद किशोर आचार्य हो उप महापौर राजेन्द्र पंवार सबको कोई न कोई ऐसा वाकया याद है जो ओमजी से जुड़ा है जिसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे।

परिवार के साथ

पत्रकार-साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ लंबी मुलाकातों-संवादों को याद करते हुए कहते हैं, वे कभी विचार को दबाव देकर नहीं मनवाते। तर्क और तथ्य इस अंदाज में रखते कि अधिकतर उनका जवाब नहीं होता। हर विचार का सम्मान केवल सतही नहीं करते वरन उसके लिए बाकायदा पूरा अध्ययन करते थे।

इस मंच पर ओम आचार्य संबोधित कर रहे हैं पीछे मौजूद हैं वरिष्ठ साहित्यकार-पत्रकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ मंच संचालक की भूमिका में।

संघ की शाखा से कर्मचारी नेता और वहां से राजनेता का सफर करने वाले डा.सत्यप्रकाश आचार्य की इस यात्रा में लंबा वक्त ओमजी के साथ गुजरा है तो यादों का भी भंडार है। शांतिलाल सुराणा अपने उस मित्र को खोकर व्यथित हैं जो उनके पिता स्व.कृपाचंदजी सुराणा ‘काकासा’ से भी उतने ही मित्रवत थे और रामजन्मभूमि आंदोलन में कारसेवा करने साथ गए, उन्नाव जेल में रहे।

अभिलेखागार के कर्मचारी नेता रमेश तिवाड़ी साक्षी है उन क्षणों के जो ओमजी ने अपने सखास्वरूप साथी नेता स्व.द्वारकाप्रसाद तिवाड़ी के साथ बिताये थे। हाल ही हॉस्पिटल में भर्ती ओमजी ने द्वारकाजी को कैसे याद किया था, इसका एक छोटा-सा वीडियो भी वे शेयर करते हैं।

लेखक ओम आचार्य : जयपुर में “महामानव भीमराव आंबेडकर” पुस्तक के विमोचन का अवसर। फोटो में गिरधारिलाल भार्गव, हरीशंकर भाभड़ा, उजला अरोड़ा सहित बीकानेर के बीसियों नेता ओमजी के साथ दिख रहे हैं।

सेंस ऑफ ह्यूमर : अक्सर वे किसी बात पर चुटकी लेने के बाद कुछ यूं ही मंद-मंद मुसकुराते। उनके कटाक्ष और चुटकियाँ आज भी सैकड़ों लोगों को याद हैं जिनकी चर्चा होती रहती है।

नंदकिशोर सोलंकी, गोपाल गहलोत उन्हें आन्दोलनों के आगीवाण, प्रखरवक्ता और रणनीतिकार के रूप में याद करते हैं। पत्रकार-साहित्यकार हरीश बी.शर्मा कहते हैं, अफसोस है हम उनके साथ अधिक वक्त नहीं बिता पाये। जितना मिले, उतनी ही मिलने की ललक बढ़ती गई। वास्तुविद आर.के.सुतार कहते हैं, ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ के मामले में उनके आगे कोई नहीं टिकता। सिर्फ राजनीति ही नहीं अध्यात्म, विज्ञान, अर्थशास्त्र, दर्शन सहित किसी भी विषय पर वे पूरे अध्ययन और अधिकार के साथ बोलते। दिनेश महात्मा को आज भी लगता है कि वह कैसे धड़ल्ले के साथ अपनी बात रख देते थे और ओमजी उसे भी गंभीरता से सुनते।

कमल आचार्य को लगता है कि अब ऐसे नेता की कमी खलेगी जिसके बूते हमारे जैसे युवा हर विसंगति से भिड़ जाते थे। अनिलजी ‘साब’, अनिल आचार्य ‘पिंकू’, अमरीश व्यास, उमेश बोहरा, रमेश सुराणा, टीपू सुलतान, प्रमोद सुराणा, गुटसा, संजय आचार्य सहित हर एक के पास ओमजी के रूप में एक प्रेरणा मौजूद थी।

इधर.. शायद एक स्कूल की छुट्टी हो गई!
दूसरी ओर गुमसुम बैठे एडवोकेट सत्यनारायण तिवाड़ी को घेरे हैं एडवोकेट अविनाश व्यास, सतपालसिंह शेखावत, तेजकरण गहलोत, राधेश्याम श्याम, विनोद पुरोहित सहित अधिवक्ताओं की एक पूरी टीम। हर चेहरे पर दुख के साथ एक कमी की लकीर खिंची है। यूं लगता है कि कोई आगे पढ़ना चाहता है और उन्हें कह दिया गया है कि ‘अब तुम्हारी छुट्टी, क्योंकि गुरूजी नहीं आएंगे..’। इससे इतर एक संतोष भी है कि जितना सिखा गए उसी का जीवन में उपयोग कर लें तो शायद नैतिकता के साथ न्याय की लड़ाई लड़ने में दुनिया से दो कदम आगे ही रहेंगे।

झंडे में विदाई, मुखाग्नि और थके कदमों से वापसी:

महज भाजपा का परचम फहराने की ही नहीं जीवन की जंग जीतने के गुर सिखाने वाले इस योद्धा को अंतिम विदा देने पार्टी उमड़ी। विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, हनुमानसिंह चावड़ा, मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य, दिनेश महात्मा आदि ने भाजपा के इस योद्धा को अंतिम विदाई से पहले पार्टी का झंडा ओढ़ाया।

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की ओर से पुष्पचक्र चढ़ाया गया। गमगीन परिवार को मेघवाल ने दूरभाष और बाकी भाजपा नेताओं ने व्यक्तिशः सांत्वना दी। चौखूंटी स्थित श्मशान गृह पर उनके बड़े पुत्र एडवोकेट जगदीश आचार्य ने मुखाग्नि दी। अपने प्रिय और आदर्श की देह को पंचतत्वों के हवाले कर भाजपा शहर अध्यक्ष और ओम आचार्य के बड़े पुत्र समान भतीजे विजय आचार्य खुद के आंसू पीकर सुबकते परिवार को साथ ले दृढ़ कदमों से घर की ओर बढ़ गए। मानो अहसास करवा रहे हो जिस ‘कंटकाकीर्ण रास्ते’ पर बढ़ने की वे नसीहत दे गए हैं उस पर हम सब मिलकर साथ चलेंगे।