Skip to main content

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक सप्ताह में चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात, पुलिस जांच में जुटी

आरएनई ,बीकानेर।

जिले में पुलिस की रात्रि गश्त को दरकिनार करते हुए चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है । घर में अनाधिकृत रूप से घुसे चोर करीब दो किलो चांदी सहित नगदी व लाखों रुपए के अन्य आभूषण चोरी कर ले गए ।

मकान मालिक को चोरी की वारदात का तब पता चला जब अलमारी के ताले टूटे हुए सामान फर्श पर बिखरा हुआ मिला। इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल पारीक की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि उसके ताऊ चुन्नीलाल पुरोहित के घर में सेंधमारी कर चोर पांच सोने की अंगूठी, एक नथ, चार लूंग, एक चैन, एक जोड़ी झूमर के साथ चांदी की गाय, थाली, जग, लौटा, कटोरी, दो ग्लासें, आरती की थाली, एक सिक्का, नारियल, दो जोड़ी पाजेब, सात हजार रूपए नगदी चोरी कर ले गए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चुन्नीलाल ने करीब एक वर्ष पूर्व हुए पुत्र के विवाह में उपहार में आए चांदी के बर्तन यहीं रखे हुए थे जो वजन में करीब 2 किलो से अधिक थे। चोरों ने नकली गहने छोड़ते हुए सोने चांदी के गहने चुराए। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक सप्ताह में चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं तथा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।