Skip to main content

एमपी, राजस्थान में कांग्रेस ने किया ज्यादा प्रचार

  •  देश में भाजपा ने किया ज्यादा डिजिटल प्रचार
  • एमपी, राजस्थान में कांग्रेस ने किया ज्यादा प्रचार
  • छत्तीसगढ़ में डिजिटल प्रचार पर ज्यादा ध्यान नहीं

RNE, BIKANER .

लोकसभा चुनाव में भले ही इस बार सड़कों, गांवों व गलियों में चहल पहल कम रही हो मगर सोशल मीडिया पर पिछले चुनावों से इस बार ज्यादा चहल पहल रही है। ऑनलाइन और सोशल मीडिया पर प्रचार चरम पर रहा है।


इस बात का अंदाजा इससे लगता है कि देश में गूगल ने 1 जनवरी से 21 मई 2024 के बीच केवल राजनीतिक विज्ञापनों से 256 करोड़ रुपये की कमाई की है। अप्रैल व मई माह में ही 160 करोड़ रुपये से अधिक के राजनीतिक विज्ञापन गूगल को दिये गए हैं।


इनमें से दो तिहाई से अधिक वीडियो विज्ञापन है। देश मे ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देने में जहां भाजपा सबसे आगे रही है वहीं मध्यप्रदेश व राजस्थान में कांग्रेस ने इन विज्ञापनों पर सबसे ज्यादा खर्च किया है।

ये है गूगल की अधिकृत जानकारी :

गूगल के ऐड ट्रांसपेरेंसी डेटा के अनुसार भाजपा ने जनवरी 2024 से अभी तक गूगल विज्ञापनों पर 100 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। इनमें से 40 करोड़ से अधिक तो केवल मई माह में खर्च किये गए हैं। कांग्रेस 39 करोड़ रुपये खर्च करके दूसरे नम्बर पर है। कांग्रेस ने मई माह में अब तक 12 करोड़ खर्च किये हैं।

छत्तीसगढ़ की डिजिटल प्रचार में रूची नहीं :

कांग्रेस व भाजपा की तरफ से हर राज्य की तरफ से भी डिजिटल प्रचार पर रुपये खर्च किये गये। मगर छत्तीसगढ़ में पार्टियों ने डिजिटल प्रचार पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। भाजपा ने एमपी में 3.04 करोड़ रुपये और राजस्थान में 2.41 करोड़ रुपये डिजिटल विज्ञापन पर 16 मार्च से अब तक खर्च किये हैं। जबकि इस अवधि में कांग्रेस ने एमपी में 4.27 करोड़ व राजस्थान में 2.67 करोड़ रुपये इस प्रचार पर खर्च किये।