
गूगल मैप्स ने फिर भरमाया, दूल्हे को पहुंचा दिया गलत मंदिर, बारात हो गई 3 घन्टे लेट, गलत लोकेशन से भटका दूल्हा
RNE Network.
गूगल मैप्स से राह भटकने की घटनाएं इन दिनों बहुत बढ़ गई है। जिससे कई बार तो दुर्घटनाएं भी घटित हो गयी है। आम नागरिक की बात तो छोड़े, असम पुलिस तक गूगल मैप्स के कारण भटक गई और अपराधियों का पीछा करते करते दूसरे राज्य में पहुंच गई।
ताजा वाकिया एक दूल्हे का है। जिसे गूगल मैप्स ने गलत मंदिर पहुंचा दिया, उस कारण बारात 3 घन्टे लेट हो गई। केरल में गूगल मैप्स की वजह से एक दूल्हा दूसरे मंदिर में पहुंच गया, जो उसके वास्तविक मंदिर से 70 किमी दूर था।
रिपोर्ट्स के अनुसार तिरुअनंतपुरम से बारात लेकर निकले दूल्हे को गूगल मैप्स के जरिये भेजे गए गलत लोकेशन पिन ने 70 किमी दूर किसी दूसरे मंदिर में पहुंचा दिया। जब तक गलती का पता चला, तब तक बारात तीन घन्टे लेट हो चुकी थी।
दूल्हा और उसका परिवार कन्नूर के कीझुर मंदिर में शादी के निकले थे। उन्हें लगा कि वे सही रास्ते पर हैं, लेकिन एक रिश्तेदार ने गूगल मैप्स पर जो लोकेशन पिन भेजा, वह गलत निकला।
इससे पूरी बारात अलग मंदिर पहुंच गई। हालांकि देरी के बावजूद दूल्हा समय रहते असली वेन्यू पर पहुंच गया और शुभ मुहूर्त में ही 3 घन्टे की देरी से शादी कराई गई। बारात में देरी से दुल्हन पक्ष को जरूर थोड़ी घबराहट हुई।