सरकार ने भीलवाड़ा में फ्लाइंग स्कूल को मंजूरी दे दी, प्रदेश के युवाओं को फ्लाइंग प्रशिक्षण मिलेगा
RNE Network
फ्लाइंग की चाहत व इस क्षेत्र में जाने वाले युवाओं के लिए खुश खबर है। राज्य सरकार ने भीलवाड़ा में फ्लाइंग स्कूल की मंजरी दे दी है। इससे फ्लाइंग प्रशिक्षण का रास्ता राज्य में खुल गया है।
भीलवाड़ा की हमीरगढ़ हवाई पट्टी को विकसित करते हुए फ्लाइंग स्कूल खोला जायेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति भी जारी कर दी। सीएम भजनलाल शर्मा के अनुसार इस फ्लाइंग स्कूल के खुलने से युवाओं को प्रदेश में ही फ्लाइंग प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त होंगे। प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा में भी फ्लाइंग स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। इस संबंध में निवेशक यहां निवेश के लिए रुचि दिखा रहे हैं।