Skip to main content

सरकार उलझी : नये जिलों पर बनी कमेटी का अध्यक्ष बदला, नये सिरे से मंथन

** अब दिलावर होंगे अध्यक्ष
** दूदू पर पेंच फंस गया

RNE, NETWORK

कांग्रेस शासन में बनाये गए 3 नये संभाग व 17 जिलों पर रिपोर्ट आने के बाद भी सरकार निर्णय करने से कतरा रही है। कल बुधवार को इन पर निर्णय के लिए बनी कैबिनेट सब कमेटी की बैठक थी, मगर अब इस कमेटी का अध्यक्ष बदल दिया गया है। कमेटी का नया अध्यक्ष बन जाने से अब पंवार समिति की रिपोर्ट पर नए सिरे से चर्चा होगी। इस कारण निर्णय जल्द होने की संभावना नहीं दिखती है।

बैरवा की जगह दिलावर

कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष अभी तक उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा थे जो दूदू के विधायक हैं। दूदू भी सबसे छोटा नया जिला है। इस कारण अब बैरवा की जगह शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सब कमेटी का अध्यक्ष बना दिया गया है। अगर बैरवा के रहते सबसे छोटे जिले दूदू को हटाया जाता तो राजनीतिक असर होता। इस कारण उनकी जगह दिलावर को कमान दी गई।

अभी निर्णय नहीं

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के संयोजन में बुधवार को ही सचिवालय में हुई बैठक में रिटायर्ड आईएएस ललित के पंवार की रिपोर्ट पर नए सिरे से चर्चा हुई। बैठक में मंत्री सुरेश सिंह रावत, हेमंत मीणा व कन्हैयालाल मौजूद रहे। बैठक के बाद हेमंत मीणा ने बताया कि अभी तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचे हैं। नये सिरे से चर्चा हो रही है।

सरकार बैकफुट पर

दरअसल राज्य सरकार जिलों व संभागों की समाप्ति के निर्णय से बच रही है और इसे टाल रही है। विधानसभा उप चुनाव व संभावित विरोध को देखते हुए फिलहाल निर्णय होता दिख नहीं रहा।