मंत्रालय ने 400 चीनी कम्पनियों को जांच में संदिग्ध माना, बड़े एक्शन की तैयारी
** 400 कम्पनियों पर निशाना
** मंत्रालय ने की थी जांच
RNE, Network
केंद्र सरकार एक बार फिर से चीन की कम्पनियों के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी में है। कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय जल्द ही 400 चीनी कम्पनियों पर एक्शन ले सकता है।
मंत्रालय को जानकारी मिली है कि ये कम्पनियां ऑनलाइन जॉब और ऑनलाइन लोन से जुड़े फ्रॉड करने में लिप्त है। आशंका है कि इन सब कम्पनियों ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, उत्तर प्रदेश व आंध्रप्रदेश सहित 17 राज्यों में कई लोगों को फ्रॉड का शिकार बनाया है।
मंत्रालय ने की थी जांच
मनी कंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने मोबाइल स्क्रीन और बैटरी बनाने वाले लगभग 40 कम्पनियों के खिलाफ जांच शुरू की है। लगभग 600 कम्पनियां जांच के दायरे में आई थी। उनमें से 300 से 400 कंपनियों का कामकाज संदिग्ध पाया गया। इन पर कार्यवाही होना निश्चित हो गया है।
बैंक एकाउंट, पता सब गलत
इनमें से कई कम्पनियों के डायरेक्टर भारतीय है। लेकिन इनके बैंक एकाउंट चीनी है। इनमें कोई लेनदेन रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं है। कई मामलों में कम्पनियों का पता भी गलत निकला।