विजेता छात्रों को ट्राफी एवं पुरूस्कार वितरित किये
आरएनई,बीकानेर।
राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में चल रहे खेलकूद सप्ताह 2024 का समापन समारोह संस्थान प्रांगण में आयोजित हुआ। खेलकूद सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अनिता पारीक, अति, प्रधानाचार्य, सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर एवं डॉ. पी.के.सैनी, अधीक्षक, पी.बी.एम. चिकित्सालय, बीकानेर ने विजेता छात्रों को ट्राफी एवं पुरूस्कार वितरित कर खेल की जीवन में आवश्यकता पर विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर प्राचार्य, घनश्याम जांगिड़ ने सभी अतिथियों व निर्णायकों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं छात्रों के द्वारा खेलकूद सप्ताह के दौरान अनुशासन एवं खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित कर खेलकूद सप्ताह के समापन की घोषणा की।
खेलकूद प्रभारी वीर सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी छात्रों एवं फैकल्टी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान संस्थान के फैकल्टी जयश्री वैष्णव, छोटू कुमारी, सुदिप्ता पाल, कुलवीर सिहाग, मंगलचन्द, कैलाश जांगिड़, अमिताभ तंवर, पूनम कुमारी, अनुपम पारीक, सावित्री स्वामी, रामप्रताप, हेमलता, त्रिलोकचन्द, पुनीत सहित सभी फैकल्टी, निर्णायक एवं संस्थान के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।