Skip to main content

कैंसर की तीन दवाओं की कीमत को सरकार ने घटाया

RNE Network

केंद्र सरकार ने कैंसर जैसे गंभीर रोग से पीड़ित रोगियों को बड़ी राहत दी है। कैंसररोधी दवाओं के दाम बहुत अधिक है, जिससे कई लोग उनको खरीद पाने में असमर्थ रहते हैं। इन रोगियों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है।

केंद्र सरकार ने 3 कैंसर रोधी दवाओं का अधिकतम खुदरा मूल्य ( एमआरपी ) कम कर दिया है। राष्ट्रीय ओषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ( एनपीपीए ) ने कल ट्रैस्टूजुमाब, ओसिमटिरनिब और डरवालूमएब की एमआरपी कम करने के निर्देश दिए हैं। सीमा शुल्क से छूट और जीएसटी दरों में कमी के कारण यह कमी की गई है, जिसकी 2024-25 के केंद्रीय बजट में घोषणा की गई थी।