राज्य सरकार अतिक्रमण को लेकर गम्भीर
Feb 19, 2024, 09:43 IST
आरएनई, बीकानेर। राज्य सरकार अब सरकारी माध्यमिक स्कूलों में हुए अतिक्रमण को लेकर गम्भीर है और उनको हटाने के लिए अभियान चलायेगी। राज्य की अनेक मा स्कूलों में अतिक्रमण लोगों ने कर रखे हैं।
सरकार ने माशि के स्कूलों की जमीन पर हो रखे कब्जों को मुक्त कराने का फैसला कर चुकी है। ऐसे स्कूलों की पूरी जानकारी मांगी गई है, जिनके खेल मैदानों, परिसर तथा शिक्षा विभाग के भवनों पर कब्जे हैं। सरकार ने ऐसे स्कूलों की सूची मंगवाकर कब्जों को हटाने का फैसला किया है। निदेशालय ने सभी संयुक्त निदेशकों को पत्र लिखकर ये जानकारी मंगवाई है।






