सरकार मार्च तक महंगाई पर लगाम लगाने की करेगी कोशिश
Nov 30, 2024, 10:02 IST
RNE, NETWORK. खाद्य पदार्थों के लगातार बढ़ रहे दामों के कारण महंगाई में तेजी से वृद्धि हुई है और इससे आम आदमी की थाली महंगी हो गई है। रोजमर्रा की चीजों के बढ़ते दाम से लोग परेशान है। महंगाई से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ महत्त्वपूर्ण निर्णय किये हैं ताकि महंगाई पर अंकुश लग सके।
खाद्य वस्तुओं की महंगाई पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार थोक उपभोक्ताओं को मार्च 2025 तक एफसीआइ का 25 लाख टन गेहूं बेचेगी। खुला बाजार बिक्री योजना के तहत आरक्षित मूल्य उचित एवं ओसत गुणवत्ता के अनाज के लिए 2325 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।




