Skip to main content

कॉलर आईडी में हेरफेर वाले ऐप हटाने की सरकार की सलाह, फर्जी कॉल्स पर सरकार की सख्ती के बड़े प्रयास में यह सलाह

RNE Network

केंद्र सरकार ने साइबर धोखाधड़ी व फेक कॉल्स पर अंकुश लगाने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म को उन एप्लिकेशन को हटाने का निर्देश दिया है, जो यूजर्स को उनकी कॉलर आईडी में हेरफेर करने में सक्षम बनाते हैं।

सरकार की ओर से जारी नई एडवाइजरी के मुताबिक सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को हर हाल में 28 फरवरी तक इन नियमों का पालन करना होगा। दूरसंचार विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर कोई ऐप या वेबसाइट आईडी स्पूफिंग ( सीएलआई ) को बढ़ावा देती है तो उसे भी बंद किया जायेगा।

सीएलआई एक धोखाधड़ी तकनीक है, जिसमें कॉलर किसी और के रूप में दिखने के लिए अपना फोन नम्बर बदल देता है। इसके लिए स्केमर्स कई ऐप का उपयोग करते हैं।