देवताओं पर टिप्पणियों का सात साल पुराना मामला अब कोर्ट में संज्ञान के लिए सूचीबद्ध
RNE, BIKANER .
बड़बोलेपन के लिए विख्यात गोविंदराम मेघवाल हालांकि इस चुनाव में काफी सावधानी बरत रहे हैं लेकिन पहले के बोल उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। विरोधियों, पार्टी में विरोधी गुट के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक से उनकी बोलचाल होती रही है।
इन सबसे इतर अभी जो पुराने बोल परेशानी पैदा कर रहे हैं, वे हैं देवी-देवताओं पर की गई टिप्पणियां। इन टिप्पणियों से आहत व्यक्तियों की ओर से दर्ज मामले में लगी एफआर के बाद एक बार फिर न्यायालय के संज्ञान के लिए लंबित है। ऐसे में अगर कोर्ट इस मामले में संज्ञान लेती है और आरोप तय होते हैं तो गोविंद राम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मामला यह है :
दरअसल गोविंद राम मेघवाल के खिलाफ महेश राजपुरोहित द्वारा बीछवाल पुलिस स्टेशन में एक शिकायत 14.04.2017 को इस आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी कि गोविंद मेघवाल द्वारा देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी एवं गाली गलोच के कारण जनता और समाज की भावनाएं आहत हुई थीं। ऐसी कई एफआईआर दर्ज की गई थीं। यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ। अब चुनाव के मौके पर फिर वही वीडियो वायरल हो रहा है।