Skip to main content

डोटासरा ने खूब फटकारे दिये लेकिन गोविंदराम को नसीहत दी-अपनी पार्टी वालों के खिलाफ मत बोलना

आरएनई, बीकानेर।

अपने खास फटकारा अंदाज के लिए पहचान रखने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने बुधवार को बीकानेर में प्रत्यशी गोविंदराम मेघवाल की सभा में जमकर ‘फटकारे दिये’। बोले, प्रदेश में तीन मंत्रियों का ‘मोरिया बोलाणा’ है। आप बीकानेर से अर्जुनराम का ‘मोरिया बोला दो’।

दरअसल डोटासरा बीकानेर में गोविंदराम मेघवाल की नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व से लेकर राज्य के मख्यमंत्री तक जमकर हमला बोला। इलेक्टोरल बॉण्ड पर कहा, जो देश की जनता के टैक्स का पैसा है। जो जनता की भलाई के लिए खर्च होना चाहिए वह बॉण्ड बनकर भाजपा के खाते में जमा हो रहा है। देश में चुनी हुई सरकारों को किस तरह गिराया जा रहा हैं सब देख रहे हैं। राजस्थान में भी सरकार गिराना चाहते थे लेकिन इनकी नहीं चली। आरोप लगाया, ईडी-सीबीआई से डराने की कोशिश हो रही है। हम डरने वाले नहीं है।गोविंदराम को नसीहत:
डोटासरा ने कहा, गोविंदराम ऊर्जावान नेता है। दिल्ली में आपकी आवाज बुलंद करेंगे। बस इनमें एक कमी है कि मेरी तरह ‘फटकारे’ देते हैं। मैं इतना ही कहूंगा कि अर्जुनराम पर चाहे जितने फटकारे दो लेकिन पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं पर कुछ मत बोलना। कहीं भूल-चूक हो गई है तो मिल-बैठकर एक होकर चुनाव लड़ो।

मुख्यमंत्री पर वार ‘अली बाबा-40 चोर’ की कहानी सुनाई:
राजस्थान के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने ‘अली बाबा-40 चोर’ की कहानी सुना दी। बोले, पर्ची निकली और मुख्यमंत्री बन गए। इन्हें पता ही नहीं कि कब अधिकारियों को ट्रांसफर हो रहे हैं। एक हैलिकॉप्टर देकर कह दिये है कि जाओ जगह-जगह भाषण दो।