Skip to main content

She Represents : Indian School of Democracy की ‘लेडी लीडर मीट’, देश की 40 महिला नेत्रियों में बीकानेर की कांता

RNE, Kolayat.

इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी (ISD) की ओर से दिल्ली में एक अनूठी वर्कशॉप हो रही है जिसमें देशभर की 40 महिलाएं शामिल है। ये महिलाएं पंच, सरपंच, पार्षद या ऐसे ही किसी जनप्रतिनिधि के तौर पर अपने इलाके में नेतृत्व कर रही है।

‘शी-रिप्रजेंट्स’ वर्कशॉप में ‘लेडी लीडर’ जहां अपने कामकाज में आ रही प्रशासनिक, राजनीतिक दिक्कतों के साथ अपने अनुभव शेयर कर रही हैं। इसके साथ ही इन्हें लीडरशिप स्किल सहित कानूनी, तकनीकी, प्रशासनिक बारीकियां भी सिखाई जा रही हैं। इन्हीं में  एक बीकानेर के गोविंदसर गांव की सरपंच कांतादेवी भी शामिल हैं।

महिला आरक्षण अधिनियम पर केन्द्रित कार्यक्रम :

She Represents 2024 एक 7 दिवसीय नेतृत्व कार्यक्रम है जो दिल्ली में हो रहा है। यह विशेष रूप से पूरे भारत से एक बहु-स्तरीय प्रक्रिया के माध्यम से चुनी गई 40 स्थानीय निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह कार्यक्रम शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के साथ-साथ पंचायत एक्सटेंशन टू शेड्यूल एरिया (PSA) शासन के तहत निर्वाचित महिलाओं का स्वागत करता है। यह कार्यक्रम हाल ही में पारित महिला आरक्षण अधिनियम के परिणामों को मजबूत करने का एक प्रयास है।

नेटवर्क बनाने का अनूठा अवसर :

यह महिला नेताओं के लिए अपने शासन और नीति विश्लेषण कौशल, संचार और सार्वजनिक बोलने, नेतृत्व विकसित करने और पूरे भारत की शीर्ष महिला नेताओं के साथ नेटवर्क बनाने का एक अनूठा अवसर है। उन्हें वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं, महिला सांसदों, शीर्ष नौकरशाहों, शासन विशेषज्ञों आदि से सीखने को मिलेगा।
ISD का मानना ​​है कि यह समुदाय प्रेरणा के स्रोत के रूप में काम करेगा और महिलाओं को भारतीय राजनीति में अपनी जगह का दावा करने और संवैधानिक मूल्यों के मार्ग पर काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।