Skip to main content

सऊदी अरब से सोने के बिस्किट लाकर बेचने का धंधा बता 50 लाख हड़पे

RNE Bikaner.

सोने के कारोबार में पैसे लगा तगड़ा मुनाफा कमाने के लालच में एक शख्स ने 50 लाख रुपए दे दिये। अब न पैसे वापस मिल रहे हैं न धंधे के मुनाफे में हिस्सा मिल रहा है। आखिरकार ठगे जाने का अहसास हुआ तो बात पुलिस तक पहुंच गई।


मामला बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके का है। यहां लालगढ़ रोड पर गुरुद्वारा कॉलोनी में रहने वाले हसन अली ने पुलिस को बताया कि मोहम्मद आरिफ ने सऊदी अरब से सोने के बिस्किट लाकर भारत में सोना बचेने का धंधा बताया। इसमें मोटा मुनाफा बताकर मुझे लालच में लिया और 50 लाख रुपए ले लिया। अब न धंधे के मुनाफे में हिस्सा दे रहा है ना ही पैसे वापस कर रहा।


पुलिस इस सूचना के साथ ही छानबीन में लग गई है। पता यह भी लगाया जा रहा है कि क्या वास्तव में सऊदी अरब से सोना लाकर भारत में बेचा गया। यह धंध हुआ तो वैध है या अवैध। ऐसे में अगर धंधा हुआ है और अवैध है तो सोने की तस्करी का भी बड़ा मामला सामने आ सकता है। इन्हीं सब बिन्दुओं पर मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह मामले की जांच कर रहे हैं।