नाराज राहुल को मनाने, लालू व तेजस्वी पहुचे दिल्ली
RNE, NATIONAL BUREAU .
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन आज सीटों की शेयरिंग तय कर लेगा। कौनसा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, ये घोषणा आज शाम के बाद कभी भी हो सकती है।
कांग्रेस व राजद के बीच सीटों की संख्या को लेकर पेच फंसा हुआ था। राजद ने कांग्रेस को 6 सीट देने का प्रस्ताव दिया था जिससे राहुल गांधी नाराज हो गये। कांग्रेस 9 से 10 सीट मांग रही है। राहुल की नाराजगी को देखते हुए लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी कल दिल्ली आये।
आज शाम कांग्रेस व राजद नेताओं के बीच बैठक होने वाली है जिसमें सीटों पर समझौता हो जायेगा। पप्पू यादव के लिए कांग्रेस पूर्णिया की सीट लेना चाहती है, उस पर भी बात अड़ी हुई थी। लगता है अब लालू कांग्रेस की इस बात को मान लेंगे। समझा जा रहा है कि राजद कांग्रेस के लिए 8 सीट छोड़ने को राजी हो जायेगी।