Skip to main content

मेले में महिलाओं द्वारा तैयार खाद्य वस्तु ,हैण्ड मैड घरेलु उत्पाद किफायती दर पर बेचे जाएंगे

आरएनई, नोखा।    

लघु उद्योग भारती, बीकानेर इकाई की ओर से “स्वयंसिद्धा मेले का आज भव्य उद्घाटन किरण झंवर,अध्यक्ष अपना घर आश्रम,गोतम लूणावत,संस्थापक,ग्रीन लैंड स्कूल, मंजू बैद,अध्यक्ष वीरा केन्द्र, सुमनदेवी मरोठी,अध्यक्ष तेरापंथ महिला मण्डल, लीला देवी मरोठी,अध्यक्ष, साधु मार्गी महिला मण्डल, सरलादेवी समाजसेवी ने ,सेठिया भवन,जैन चौक,नोखा में किया।

उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए किरण झंवर ,अध्यक्ष ,अपना घर आश्रम ने महिलाओं द्वारा तैयार तथा महिलाओं द्वारा विपणन कौशल की भूरी प्रशंसा की तथा अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा लेने की बात कही। गोतम लूणावत, संस्थापक, ग्रीनलैंड स्कूल, ने इस अवसर पर मेले में लगी स्टाल्स का अवलोकन करते हुए महिलाओं द्वारा स्वरोजगार से रोजगार देने की बात कही। उक्त मेले में स्थानीय एंव दूरदराज से आयी हुई महिलाओं द्वारा कुटीर गृह उद्योग के तहत उच्च गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु ,हैण्ड मैड घरेलु उत्पाद विक्रय किये जाएंगे।

आज उद्घाटन के दिन ही भारी मात्रा में महिलाओं ने खरीददारी की एव़ खाने पीने का लुत्फ उठाया। मेले में होम डेकोर आइटम्स, रेडिमेड वस्त्र,आर्टिफिशियल ज्वैलरी, साडियां एवं सूट,बच्चों के फैंसी परिधान,लेदर बैग,पर्स, नमकीन भुजिया, पापड़, शरबत,आचार,जैम,मसाले आदि अनेकों आइटम्स आपको इस मेले में किफायती दर पर उपलब्ध होंगे। मेले का समय दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा।

आज उद्घाटन के अवसर पर लघु उद्योग भारती के संरक्षक सुभाष मित्तल, नोखा इकाई के अध्यक्ष किशनलाल कांकरिया, लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई अध्यक्ष हर्ष कंसल,उपाध्यक्ष राजेश गोयल सचिव प्रकाश नवहाल ओर प्रवीण कुमार गुप्ता तथा बीकानेर महिला इकाई अध्यक्ष राखी चौरडिया ,नोखा इकाई संयोजक अनिता संचेती, तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर धन्नि देवी सेठिया धार्मिक भवन ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर ईश्वर चंद जी बैद के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।