Skip to main content

ShriGangangar : दादा का लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर 12 साल का पोता स्कूल गया था

  • राजस्थान में एक स्कूली छात्र अपने सहपाठी की चाकू से हत्या कर चुका

RNE Bikaner.

राजस्थान में एक स्कूली छात्र द्वारा अपने सहपाठी की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले और उससे उपजे तनाव के बाद स्कूलों में बच्चों के बेग चेक हो रहे हैं। इसी चेकिंग के दौरान एक और हैरान करना वाला मामला सामने आया। श्रीगंगानगर के एक स्कूल में 12 वर्षीय बच्चे के बैग से रिवाल्वर निकला। इसके साथ ही हड़कंप मच गया था। अब नाबालिग बच्चे के दादा के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। इसकी वजह यह है कि बच्चा जो रिवाल्वर लेकर गया था वह उसके दादा का लाइसेंसी रिवाल्वर था।

मामला यह है :

शहर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में बुधवार को आठवीं कक्षा का एक बच्चा लोडेड पिस्तौल लेकर पहुंच गया। इस बात का पता तब चला जब वह आधी छुट्टी में वह पिस्तौल से बच्चों को डराने लगा। इससे स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पिस्तौल जब्त कर बच्चे के दादा के खिलाफ मामला दर्ज किया।

सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि स्कूल में बच्चे के पिस्तौल की सूचना मिलने पर उससे पिस्तौल जब्त कर उसे निरुद्ध कर थाने लाया गया। जब छात्र से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह अपने दादा की रिवॉल्वर स्कूल में अपने दोस्तों को दिखाने के लिए लाया था। पता चला है कि यह लाइसेंसी पिस्तौल बच्चे के दादा के नाम से रजिस्टर्ड है। ऐसे में बच्चे के दादा के खिलाफ आर्स एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच एएसआई राजेन्द्र स्वामी को सौंपी गई है।