
हैलो मिस्टर परसाई का अलवर में शानदार प्रदर्शन: दर्शकों ने सराहा नाटक और कलाकारों की प्रस्तुति
RNE Network
अलवर के दर्शक नाटक के बाद मंच पर कलाकारों से आधा घंटे नाटक पर सार्थक चर्चा करते रहे ओर प्रभावी प्रस्तुति की बधाई दी …नाटक समाप्ति के बाद दर्शकों ने बहुत देर तक तालियों से नाटक की प्रस्तुति की बधाई दी.…
परसाई की तीन कहानियों पर आधारित नाट्य मंचन को लेकर दर्शकों ने परसाई के व्यंग्य को वर्तमान दौर में बिल्कुल प्रासंगिक बताया…ओर अभिनेताओं के सशक्त अभिनय पर चर्चा हुईं .…
प्रबुद्ध दर्शकों ने परसाई की कई अन्य अनछुई कहानियों पर भी नाटक मंचन की आवश्यकता जताई ! अलवर के रंगकर्मियों ने परसाई की कहानियों को मंच पर अभिनीत करने की सहमति जताई… एक प्रबुद्ध दर्शक ने कहा मुझे नाटक का मुख्य पात्र लेखक अपनी कहानियों के चरित्रों से संघर्ष करता उत्तेजित कर रहा था ..ओर सभी किरदार जीवंत अभिनय कर रहे थे !मंचन के बाद निर्देशक का शॉल..मोमेंटो आदि से अभिनंदन किया ! अलवर रंगम राष्ट्रीय नाट्य समारोह में 100 दिन रोज एक नाटक मंचित होंगे और ये भारत में इतिहास रचने वाला समारोह होगा !