राजस्थान का बढ़ता गौरव: ‘एक देश, एक चुनाव’ पर जेपीसी की कमान पी.पी. चौधरी को
RNE Network
राजस्थान को एक बार फिर गौरव मिला है। लोकसभा में ‘ एक देश एक चुनाव ‘ का बिल राज्य के बीकानेर सांसद व देश के कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पेश किया। यह राज्य के लिए गर्व की बात थी।
अब इस पर वृहद चर्चा के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति ( जेपीसी ) का अध्यक्ष पद राज्य के ही सांसद को मिला है। एक देश एक चुनाव के लिए बनी जेपीसी के अध्यक्ष पी पी चौधरी होंगे। वे पहले केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। इस समिति में लोकसभा के 27 और राज्यसभा के 12 सदस्य शामिल किए गए हैं।