Skip to main content

राहत का इंतजार, हेल्थ बीमा पर जीएसटी घटने की उम्मीद

  • फिटमेंट कमेटी की रिपोर्ट पेश, अन्य राहतों के भी आसार

RNE, NETWORK.

जीएसटी परिषद में स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी की दर मौजूदा 18 प्रतिशत से कम करने पर व्यापक रूप से सहमति बन गई है। लेकिन इस पर अंतिम फैसला परिषद की अगली बैठक में किया जायेगा।

कर दर को युक्तिसंगत बनाने के लिए केंद्र व राज्यों के कर अधिकारियों की समिति ( फिटमेंट कमेटी ) ने कल सोमवार को जीएसटी परिषद की बैठक में रिपोर्ट पेश की। इसमें जीवन, स्वास्थ्य और पुनर्बीमा प्रीमियम पर जीएसटी कटौती के आंकड़े दिए गए। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता की जीएसटी परिषद की 54 वीं बैठक के बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकतर राज्य बीमा प्रीमियम की दरों में कटौती के पक्ष में है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इन्हे कम करने के लिए वित्त मंत्री को पत्र लिखा था।

ये निर्णय भी हुए :

  • कैंसर की दवाओं पर कर की दर 12 से घटाकर 5 फीसदी की गई।
  •  नमकीन व नमकीन पदार्थों पर जीएसटी दर 18 से घटाकर 12 फीसदी की गई।

  • हेलीकॉप्टर से धार्मिक यात्रा पर जीएसटी दर 18 से 5 फीसदी की गई।
  •  जीएसटी चालान प्रबंधन के लिए नई प्रणाली एक अक्टूबर से लागू होगी।
  •  दो नए मंत्री समूह बनाये गए हैं। एक चिकित्सा व स्वास्थ्य बीमा और दूसरा क्षतिपूर्ती उपकर के उपयोग पर निर्णय के लिए।