हज में जाने वाले हाजियों की करेंगे सेवा
आरएनई,बीकानेर।
बीकानेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र न. 4 के प्रयोगशाला सहायक हाजी यासीन अली कोहरी का हाजियों की सेवा हेतु भेजे जाने वाले दल खादिम- उल- हुज्जाज के लिए चयन हुआ है।
बीकानेर इकरा वेलफेयर सोसायटी के कोर्डिनेटर मईनुदीन कोहरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। कोहरी ने बताया कि हज यात्रा 2024 में जाने वाले हाजियों की सेवा हेतु भारतीय हज कमेटी मुंबई व अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हाजियों की सेवा हेतु भेजे जाने वाले दल के खादिम- उल- हुज्जाज का चयन कर राजस्थान हज समिति को राजस्थान से 20 खादिम-उल-हुज्जाज की सूची जारी की।
इनमें बीकानेर से समाज सेवी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र न. 4 के प्रयोगशाला सहायक हाजी यासीन अली कोहरी का चयन हुवा है। हाजी यासीन के चयन से चिकित्सा सेवा के कर्मियों व प्रशंसको ने खुशी का इजहार किया है। खादिम- उल- हुज्जाज हज सफर 2024 के हज यात्रियों से पहले सऊदी सरकार को अपनी उपस्थिति देगें।
सभी हाजियों के हज कर वापिस आने तक ये अपनी सेवाएं देते रहेंगे । हज कमेटी के व सरकार के आगामी आदेश आने पर इनकी फ्लाईट होगी । इस अवसर पर अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी के ज़िलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद , मोहम्मद मूसा , डॉ जैनुलाबेदिन आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार का आभार जताया है ।