चांदी की शुद्धता के लिए हॉलमार्किंग अब होगी अनिवार्य, उपभोक्ताओं की मांग पर केंद्र सरकार ने लिया निर्णय
RNE Network
बाजार में चांदी के भाव लगातार बढ़ रहे हैं, इस वजह से चांदी की शुद्धता को लेकर भी उपभोक्ता चिंतित है। चांदी खरीदने पर उसके अशुद्ध होने से धोखा न हो, इस कारण हॉलमार्किंग की मांग की गई। जिसे केंद्र सरकार ने मंजूर किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार जल्द ही चांदी की हॉलमार्किंग अनिवार्य कर सकती है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, उपभोक्ताओं की मांग पर यह कदम उठाया जा रहा है। वहीं, बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी के अनुसार 3 से 6 महीनों के भीतर ब्यूरो इसे लागू करने के लिए तैयार हो सकता है।