
बाड़मेर रास्ते में हनुमान व मानवेन्द्र की हुई मुलाकात चर्चा में, हनुमान लगे हैं बाड़मेर में आरएलपी को फिर से खड़ा करने में
RNE Network
दो अलग अलग विचारों से राजनीति करने वाले नेता जब आपस में मिलें और कई देर बात करें तो राजनीति में कयासों का बाजार गर्म होता ही है। उस मुलाकात के कई अर्थ स्वतः ही निकलते रहते हैं।ऐसा ही हुआ बाड़मेर के रास्ते में। नागौर सांसद व रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल व पूर्व सांसद भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह रविवार को टकरा गये। दोनों रुक गए और दोनों ने खुशनुमा माहौल में कई देर बात भी की। यह मुलाकात जोधपुर मार्ग पर हुई थी। बेनीवाल बाड़मेर जा रहे थे।
उमेदराम बेनीवाल के रालोपा छोड़ कांग्रेस में जाने से हनुमान खासे खफा थे, अब वे बाड़मेर में वापस रालोपा खड़ी करने के लिए कवायद कर रहे हैं। हनुमान बाड़मेर जा रहे थे और मानवेन्द्र जोधपुर जा रहे थे, बीच रास्ते ये मुलाकात हुई।
दोनों एक दूसरे को देखते ही रुक गए। दोनों नीचे उतरे, गले मिले। बेनीवाल ने मानवेन्द्रसिंह के साथ चल रहे लोगों से ये भी कहा कि साहब का ध्यान रखा करो। थोड़ी देर की बात के बाद दोनों अपने अपने रास्ते निकल लिए। राजनीति में अब ये मुलाकात चर्चा में है।