Skip to main content

हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में आप को दिया समर्थन, भाजपा पर बरसे, आप व केजरीवाल सरकार की तारीफ की, वोट की अपील की

RNE Network

रालोपा सुप्रीमो व नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल व आप राज्यसभा सदस्य संजय सिंह से मुलाकात की।

बेनीवाल ने बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि केजरीवाल आम आदमी, किसान व मजदूर की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी सरकार ने इन वर्गों की राहत के लिए काम किया है। भाजपा पर बरसते हुए बेनीवाल ने कहा कि वो लगातार आप सरकार व केजरीवाल को परेशान कर रही है, इसके बाद भी वे झुके नहीं। लगातार संघर्ष करते रहे। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल ही भाजपा को हराने में सक्षम है।