Hanumangarh : 05 महीने के बेटे, पत्नी को धारदार हथियार से मार सड़क पर निकला युवक
RNE Network, Hanumangarh.
बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और 05 महीने के बेटे को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खून सने कपड़ों में ही पैदल चल पड़ा। एक पुलिसकर्मी ने इस हाल में देखकर रोका और पूछताछ की तब हत्या का मामला सामने आया। पुलिस ने मौका पर पहुँचकर देखा तो पाँच महीने के बच्चे और उसकी माँ के लहुलुहान शव मिल गए।
घटना हनुमानगढ़ जिले के भादरा में हाथियावाला बास की है। पुलिस के मुताबिक प्रेम नामक युवक गोगामेड़ी में खून से सने कपड़ों में घूम रहा था। पूछताछ करने पर उसने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या करने की बात कबूल की। पूछताछ में जगह का पता चला तो मौके पर पहुंचे। वहां मां-बेटे के शव पड़े थे। डीएसपी भादरा संजीव कटेवा भी घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि हत्या करने वाला प्रेम कुमार भिरानी का रहने वाला है और उसकी पत्नी राधिका आदमपुर हरियाणा की रहने वाली है। रिश्ते में दोनों मौसेरे बहन-भाई थे, लेकिन बाद में प्रेम विवाह कर लिया था।