Skip to main content

भाजपा के दूत बनकर हरिवंश पहुंचे पटना, नीतीश से मिलेंगे, बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हुआ

RNE Network

बिहार की राजनीति में लगता है पर्दे के पीछे बहुत कुछ चल रहा है। कल अचानक भाजपा ने अपनी कोर कमेटी की बैठक को दिल्ली से हरियाणा शिफ्ट कर दिया। तेजस्वी भी आनन फानन में परसों रात भागलपुर से पटना पहुंच गये। नीतीश भी चुप हो गये।

कल रात अचानक राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश दिल्ली से पटना पहुंचे हैं। समझा जा रहा है कि वे भाजपा के दूत बनकर नीतीश के पास आये हैं। कभी भी उनकी नीतीश से मुलाकात हो सकती है। क्योंकि नीतीश व तेजस्वी की नजदीकियों की खबरों के बाद भाजपा में हलचल ज्यादा तेज हुई है। हरिवंश व नीतीश की मुलाकात के बाद कुछ नए समीकरण बनने के आसार हैं। एक समय में हरिवंश नीतीश के सलाहकारों की टीम में थे मगर उपसभापति बनने के बाद वे भाजपा के निकट हो गए थे।