Skip to main content

हरियाणा में बागी तेवर, कांग्रेस का घोषणा पत्र कल

RNE, NETWORK

हरियाणा में चुनावी बयार तेजी से बहने लग गई है। भाजपा और कांग्रेस के लिए सबसे ज्यादा परेशानियां दूसरे नहीं अपने ही खड़े कर रहे हैं। दोनों दलों के कई नेता बागी बनकर मैदान में आ गए हैं और पार्टी उम्मीदवार के लिए समस्या बन गए हैं।
भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री व नेतृत्त्व परिवर्तन के बाद मंत्रिमंडल से अलग किये गए अनिल विज ने कल एक बयान देकर पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। विज ने कल दावा ठोकते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री बना तो राज्य की तकदीर बदल दूंगा। एक तरह से उन्होंने खुद को सीएम का दावेदार घोषित कर दिया है।

कांग्रेस का घोषणा पत्र कल आयेगा

कांग्रेस हरियाणा के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र कल जारी करेगी। माना जा रहा है कि इसमें फ्री बिजली, किसान की कर्ज माफी, पहलवानों के लिए योजना, 2 लाख रोजगार, वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने जैसे कई वादे किए जायेंगे।