शेख हसीना भारत की शरण में, अंतरिम सरकार ने दी चेतावनी
- हसीना ने ले रखी है भारत मे शरण
- अंतरिम सरकार की तरफ से चेतावनी
RNE NETWORK
बांग्लादेश ने भारत को चेतावनी दी है कि यदि उसने शेख हसीना को वापस देश नहीं भेजा तो हम विरोध करेंगे। बांग्लादेश में तख्ता पलट हुआ तो शेख हसीना ने भारत मे शरण ली हुई है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के एक शीर्ष सलाहकार ने कहा कि भारत संधि में किसी प्रावधान का हवाला देकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण से इंकार करने की कोशिश करेगा तो उनका देश कड़ा विरोध करेगा। बांग्लादेश के कानून सलाहकार आसिफ नजरुल की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण 17 अक्टूबर को हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुका है।
आसिफ नजरुल ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि प्रत्यर्पण संधि को सही मायने में देखेंगे तो भारत शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजने के लिए बाध्य है।