Skip to main content

वे बोले कार्यकर्ता जो कहेंगे वो करूंगा ,तीन सीट पर भी बनी नहीं है बात

RNE Network

भाजपा ने 7 में से 6 सीटों पर जैसे ही उम्मीदवार घोषित किये, पार्टी में 4 सीटों पर बगावत शुरू हो गई। झुंझनु, सलूम्बर, रामगढ़ व देवली उणियारा में बागी खड़े हो गए और चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। भाजपा के नेता व विदेश यात्रा से आते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डेमेज कंट्रोल करने में लग गये।


भाजपा की तरफ से जारी बयान में दावा किया गया है कि सलूम्बर में बगावत थम गई है। सलूम्बर में बगावत पर उतरे नरेंद्र मीणा की कल सोमवार को सीएम भजनलाल से मुलाकात हुई। इसके बाद सीएमओ की ओर से जारी बयान में दावा किया गया कि मीणा को मना लिया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र को नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें चार्टर भेजकर जयपुर बुलाया गया। मुलाकात के बाद सीएमओ की ओर से शाम को एक फोटो जारी हुई, जिसमें सीएम के साथ नरेंद्र मुस्कुराते दिख रहे हैं। नरेंद्र से जब पत्रकारों ने पूछा तो वे बोले कि कार्यकर्ताओ से बात करूंगा, वे जो कहेंगे करूंगा।


तीन सीटों पर अब भी वही स्थिति:

रामगढ़ में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी जय आहूजा ने कहा कि वे चुनाव लड़ेंगे। मंगलवार को उन्होंने बैठक करने की भी बात कही। स्थानीय नेताओं ने उनको मनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। वहीं समर्थकों के साथ बैठक करने पर निर्वाचन विभाग ने उन्हें नोटिस थमा दिया है।


झुंझनु व देवली में भी प्रयास:

झुंझनु सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके बबलू चौधरी से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गौदारा व पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मुलाकात की। समझाया पर बात नहीं बनी। देवली उणियारा में कार्यकर्ता टँकी पर चढ़ ही गया।