Skip to main content

Health Camp : उदरामसर के आसोपा धोरे पर स्वास्थ्य शिविर में हुई जांच, महिलाओं में एनीमिया, पुरुषों में इन्फेक्शन कॉमन

RNE Bikaner.

आसोपा आश्रम ट्रस्ट एवं शहरी आरोग्य आयुष्मान मंदिर जोधपुर बाईपास उदयरामसर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में रोगियों ने स्वास्थ्य जांच करवा कर लाभ उठाया।

प्रभारी डॉ एम दाऊदी ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 125 लोगों की जांच कर दवाएं दी गई।उन्होंने बताया कि महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी,शरीर दर्द और एनीमिया के मामले अधिक देखने में आए जबकि पुरुषों में इन्फेक्शन और सर्दी जुकाम बुखार के रोगी अधिक थे।


आयुष्मान मंदिर के प्रभारी चिकित्सक डॉ हरीश चौधरी ने बताया कि उदयरामसर,भीनासर,गंगाशहर,सुजानदेसर सहित नजदीक के इलाकों से लोगों में शिविर का लाभ उठाया।बीपी,शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच की जा कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।


आसोपा आश्रम ट्रस्ट की प्रधान ट्रस्टी उर्मिला आसोपा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर में सभी आगंतुकों को प्रसाद वितरण किया और सेवाएं देने वाले चिकित्सा स्टाफ का भी स्वागत किया। शिविर में डॉ एम दाऊदी, डॉ हरीश चौधरी,सविता राजपुरोहित,सुमन चौधरी,राधा शर्मा,लक्ष्मण राम,मंजू डिडेल,मोहम्मद रफीक,विकास कसवां, दिलीप सिंह,अभिषेक,गजेंद्र चारण,महावीर भाटी,अरुण सिंह,अनीता कंवर,अनिल चौधरी,हीरालाल सहित अनेक लोगों ने सेवाएं दी।


डॉ एम दाऊदी ने बताया कि आने वाले समय में यहां मल्टी स्पेशियलिटी शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों का ईलाज किया जाएगा।लंदन से आसोपा आश्रम की ट्रस्टी डॉ सविता आसोपा ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन का आभार ज्ञापित किया।