Skip to main content

चिकित्सा संस्थानों की होगी जियो टैगिंग, लोकेशन, केंद्र की फोटो दिखेगी

RNE, NETWORK. 

चिकित्सा विभाग की ओर से नवाचार करते हुए प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों की इन दिनों जियो टैगिंग करवाई जा रही है। इससे सभी केंद्रों की ऑनलाइन कुंडली तैयार हो सकेगी।

इसमें केंद्रों की लोकेशन तय होने के साथ ही उनकी वर्तमान स्थिति का भी पता चल सकेगा। साथ ही चिकित्सा संस्थान की प्रभावी मोनिटरिंग भी हो सकेगी।

प्रदेश में जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर को ऑनलाइन करने का काम चल रहा है। इससे राज्य व केंद्र स्तर के अधिकारी चिकित्सा केंद्रों की भौतिक स्थिति देख सकेंगे। अधिकारी निरीक्षण के लिए सीधे केंद्रों तक पहुंच सकेंगे। पोर्टल पर एक क्लिक करते ही लोकेशन के साथ केंद्र की फोटो दिखाई देगी।