Skip to main content

बीकानेर के सुपर किड्स प्रिपरेटरी स्कूल में हेल्दी बेबी कॉन्टेस्ट

  • अल्फाबेट फैशन वॉक में ए टू जेड हेल्दी हैबिट्स का प्रदर्शन

RNE Bikaner.

सुपर किड्स प्रिपेरटरी एवं महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर के संयुक्त तत्वावधान में हेल्दी बेबी कांटेस्ट का आयोजन 23 फरवरी 2025 को टी एम ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश व्यास उपनिदेशक पर्यटन विभाग, विशिष्ट अतिथि द्वारका प्रसाद पचीसिया अध्यक्ष बीकानेर जिला उद्योग संघ रहे। प्रिंसिपल सुप्रिया राखेचा ने बताया कि सुपर किड्स प्रिपेरटरी में बच्चों को न केवल शिक्षा दी जाती है बल्कि उनमें संस्कारों व आत्मविश्वास का पोषण भी किया जाता है।

प्रस्तुतियों ने मोहा :

नन्हें कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा देश भक्ति डांस एवं अल्फाबेट फैशन वॉक जिसमें बच्चों ने ए टू जेड हेल्थी हैबिट्स के बारे में सबको बताया। बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति दी जिसे देखकर हर शख्स मंत्रमुग्ध हो गया।

मुख्य अतिथि महेश व्यास ने कहा, बड़े होने के बाद हमें भी अफसोस रहता है कि हम किसी के सामने अपनी बात प्रस्तुत करने से पहले घबरा जाते हैं नन्हें कलाकारों को देखकर बहुत गर्व महसूस होता है कि इस छोटी उम्र में स्टेज पर आकर इतना अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। विशेष अतिथि ममता जी रांका अध्यक्षा महिला जीतो विंग बीकानेर ने कहा, बच्चों में संस्कार भरने का जो काम प्रीस्कूल करता है वह बहुत ही शानदार है। गंगाशहर में एक अच्छे प्रीस्कूल को खोजने की हमें जरूरत नहीं है। अर्पिता जी भट्टड़ ने बताया की किस तरह हम अपने लाइफस्टाइल में छोटे- छोटे बदलाव करके हेल्दी रह सकते हैं।

और ये रहे विजेता :

हेल्दी बेबी कॉन्टेस्ट में ग्रुप ए 1 से 4 साल की उम्र के बच्चों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः तन्वी बिश्नोई , पार्थ बैद, आरवी सेठिया ने प्राप्त किया। दूसरे ग्रुप 4 से 6 साल की उम्र में भाविल बोथरा, पाही जैन, सारव भादानी ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता रहने वाले बच्चों को ट्रॉफी चेक एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

 

ये रहे निर्णायक :

सुपर किड्स एवं महावीर इंटरनेशनल की तरफ से कॉन्टेस्ट में जज की भूमिका निभाने वाले डॉक्टर मनीष धानुका, डॉक्टर प्रवीण प्रजापत, डाइटिशियन अर्पिता भट्टड़ का मेमेंटो देकर अभिनंदन किया गया। सभी का आभार महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर के अध्यक्ष टोडरमल जी चोपड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुपर किड्स प्रिपेरटॉरी के डायरेक्टर ललित जी राखेचा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में अमरचंद सोनी, हंसराज डागा, जतन संचेती, रामलाल बोथरा, संजू लालनी, वीर चंद्रकुमार राखेचा, अरिहंत नाहटा, वीर कन्हैया लाल बोथरा आदि मौजूद रहे।