घड़ी चुनाव चिन्ह पाने के लिए शरद पंवार ने दायर की थी याचिका,13 को होगी सुनवाई
RNE, Network
महाराष्ट्र की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ( एनसीपी ) के चुनाव चिन्ह घड़ी पर किसका अधिकार है, इस मामले की सुनवाई 13 अगस्त को होगी। वर्तमान में ये चुनाव चिन्ह चुनाव आयोग ने अजीत पंवार वाली एनसीपी को दिया हुआ है। शरद पंवार की एनसीपी को तुरई बजाते किसान का चुनाव चिन्ह मिला हुआ है। इन्ही चुनाव चिन्ह पर दोनों पार्टियों ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था।
एनसीपी महाराष्ट्र में टूट गयी थी। अजीत पंवार कई विधायकों को लेकर अलग हो गए और चुनाव चिन्ह घड़ी पर दावा किया। चुनाव आयोग ने उनकी एनसीपी को असली मानते हुए उन्हें घड़ी चुनाव चिन्ह दे दिया। शरद पंवार ने तब घड़ी चुनाव चिन्ह के लिए याचिका दायर की थी। उस पर अब सुनवाई 13 अगस्त को होगी।