राजनीतिक दलों को इलेक्ट्रोल बॉन्ड से मिली रकम जब्त करने की अर्जी पर कल सुनवाई
RNE, National Bureau
लोकसभा चुनाव के समय उभर कर सामने आया इलेक्ट्रोल बॉन्ड का मुद्दा अभी तक गरमाया हुआ है। विपक्षी दलों कांग्रेस, सपा, टीएमसी, शिव सेना उद्धव आदि ने इसे बड़ा चुनावी मुद्दा बना दिया था।
क्योंकि इस माध्यम से चंदा देने वालों में कई विवादित लोग भी थे। सपा व कांग्रेस ने तो यूपी में ‘ चंदा दो, धंधा लो ‘ का नारा भी दिया था। इलेक्ट्रोल बॉन्ड से चंदा देने वालों के नाम कोर्ट के दखल के बाद ही सामने आये थे।
राजनीतिक दलों को इलेक्ट्रोल बॉन्ड से मिली रकम जब्त करने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट 22 जुलाई यानी कल सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की 3 सदस्यीय पीठ कल इस अर्जी पर सुनवाई करेगी।