Skip to main content

Heat Wave in Rajasthan : बीकानेर-बाड़मेर 46°, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, चूरू 45°

बीकानेर में भीषण गर्मी : आसमान से आग, सड़कें पिघलने लगी, झुलसा रही गर्म हवा

RNE Bikaner.

‘लाय बरसै’ बीकानेर में आपस में मिलने वाले या फोन पर बतियाते लोगो के संवाद में ये दो शब्द शामिल रहे। मतलब यह कि आसमान से आग बरस रही है। यह कहना अतिशयोक्ति भी नहीं। वजह, शुक्रवार सुबह 29.4 डिग्री तापमान से दिन की शुरूआत हुई तभी गर्मी के तेवर तीखे लग रहे थे।

पारा छलांग लगाता रहा और सड़कों पर सन्नाटा पसरता रहा। दोपहर 12 बजे बाद गर्मी विकराल रूप लेती गई। शहर के बाहरी इलाको में जहां धूप देर तक सीधे सड़क पर रहती है वहां डामर की सड़कें गिलपिली होती दिखी।

दोपहर बाद गर्मी के तेवर इतने तीखे हुए कि सड़क पर चलने वालों को बदन झुलसते हुए महसूस हुए और आखिरकार तापमापी में पारे ने 46 का अंक छू लिया। इतनी गर्मी में लगभग 17 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती हवाएं मानों की आग की लपटें बन गई। जिन राहगीरों के चेहरे-हाथ कपड़ों से ढंके नहीं थे उन्हें झुलसन महसूस हुई। देखते-देखते सड़कों पर महज वे ही लोग नजर आये जिनका बाहर निकलना बहुत जरूरी हो गया।

पूरे प्रदेश में प्रचंड गर्मी:

गर्मी का यह प्रकोप सिर्फ बीकानेर में ही दिखा वरन राजस्थान के लगभग सभी हिस्सों में सूरज का रौद्र रूप नजर आया। बीकानेर की तरह ही बाड़मेर में पारा 46 डिग्री पर पहुंच गया। श्रीगंगानगर मंे 45, जैसलमेर में 45 और चूरू में भी तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया। जोधपुर में 44 और कोटा में 44.6 डिग्री तक तापमान पहुंचा।

ठंडक का बाजार गर्म: कूलर महंगे, मिलने मुश्किल : 

एक और गर्मी का प्रकोप बढ़ा वहीं दूसरी ओर ठंडक का बाजार गर्म हो गया। मसलन, कूलर-एसी की बिक्री में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। पूगल रोड बस स्टैंड पर कूलर की बिक्री करने वाले श्रीराम रामावत बताते हैं, शुरूआत में ऑर्डर करते ही उत्पादक के यहां से कूलर आ जाते थे। एक दिन हुई बारिश के बाद एकबारगी बिक्री कम हुई। अब बिक्री बढ़ी है लेकिन ऑर्डर करते ही हाथोंहाथ माल नहीं मिल रहा।

दूसरी बीकानेर कूलर उत्पादकों के संगठन में सेक्रेट्री पद की जिम्मेदारी निभा रहे अजय महात्मा कहते हैं, ऐसा नहीं है कि उत्पादकों को गर्मी के तीखे तेवरों से बहुत ज्यादा मुनाफा हो रहा है।

बाजार में दिल्ली मेड पीवीसी कूलर भी खूब आए हुए हैं। टैंट स्टाइल वाले ये कूलर अब छोटे साइज में आ गए। दिखने मंे मजबूत और पॉवरफुल होने के साथ ही नई स्टाइल होने से एकबारगी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। इसके अलावा देशभर के अलग-अलग हिस्सों से प्लास्टिक से लेकर लोहे तक के कूलर आ रहे हैं। ऐसे में कंपीटीशन बहुत ज्यादा है।

..48° तक जाएगा तापमान :

मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान के तेवर अभी और तीखे होंगे। अगले छह दिन लू चलने के संकेत है। अधिकतम तापमान 48° तक जा सकता है।

मौसम विभाग का अनुमान:

Date Min Temp Max Temp Weather
18-May 31.0 46.0 Heat Wave
19-May 30.0 45.0 Heat Wave
20-May 30.0 45.0 Heat Wave
21-May 30.0 45.0 Heat Wave
22-May 31.0 47.0 Heat Wave
23-May 32.0 48.0 Heat Wave