जयपुर में जोरदार बारिश, ठंड बढ़ी, 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी
RNE Network, Jaipur.
जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने छोटे बच्चों के स्कूलों की छुट्टी घोषित की है। वहीं, बड़े बच्चों के स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया है। ये आदेश 16 जनवरी के लिए लागू है।
कलेक्टर से जारी निर्देश के मुताबिक शीतलहर को देखते हुए क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों का 16 जनवरी को अवकाश रहेगा। वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 तक रहेगा। अभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों के लिए टाइमिंग सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक की है। ये आदेश जिले के सभी सरकारी और गैर राजकीय स्कूलों के लिए मान्य होंगे।
गौरतलब है की जयपुर में तेज बारिश के साथ ही ठंड बढ़ गई है। जयपुर मौसम केन्द्र ने कल जयपुर में घना कोहरा छाने और तापमान में गिरावट होने के साथ हल्की सर्द हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।